Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 14:19
बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन वर्तमान में बन रही `जग्गा जासूस` और `ब्योमकेश बख्शी` जैसी जासूसी फिल्मों की भीड़ को लेकर चिंतित नहीं हैं। विद्या का कहना है कि `बॉबी जासूस` में पेश करने के लिए और भी कुछ है। विद्या कहती हैं कि वह अन्य फिल्मों को प्रतिस्पर्धा के तौर पर नहीं देखतीं।