Last Updated: Saturday, May 24, 2014, 21:11
अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म `सारांश` को प्रदर्शित हुए इस रविवार 30 साल पूरे होने जा रहे हैं। अनुपम पहली बार फिल्म `सारांश` में अभिनय के लिए मशहूर हुए थे। वह स्वीकार करते हैं कि इस फिल्म के बाद न सिर्फ उनके जीवन में बदलाव आया था, बल्कि उनके विचारों में भी खासा बदलाव आया था।