Last Updated: Friday, May 23, 2014, 15:40
नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म `हीरोपंती` शुक्रवार (आज) को रिलीज हो गई। फराह खान, सुभाष घई और शिल्पा शेट्टी सरीखी बॉलीवुड हस्तियों की एकमत राय है कि `एक स्टार जन्मा है।` मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के लाडले बेटे टाइगर ने `हीरोपंती` में अपने दमदार स्टंट से दर्शकों को रोमांचित किया है। फिल्मी हस्तियों ने टाइगर को माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर बधाई दी।