बीजेपी ने भूमि आवंटन मुद्दे को लेकर राहुल पर पलटवार किया

बीजेपी ने भूमि आवंटन मुद्दे को लेकर राहुल पर पलटवार कियानई दिल्ली : नरेंद्र मोदी पर सस्ती दरों पर उद्योगपतियों को जमीन देने का आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता को अपने बहनोई राबर्ट वाड्रा को दी गई जमीन की कीमत का खुलासा करना चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा कि कांग्रेस के पास देश में व्यापक स्तर पर फैले भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी के लिए कोई उत्तर नहीं है। परिणामस्वरूप कांग्रेस मतदाताओं को भ्रमित करने के उद्देश्य से गलत आरोप लगा रही है।

राहुल ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी पर उद्योगपतियों को औने पौने दामों पर जमीन देने का आरोप लगाया है। उन्होंने मोदी द्वारा प्रचारित किए जाने वाले गुजरात माडल को ‘टाफी माडल’ करार दिया है और कहा कि इसमें किसानों एवं गरीबों के हितों की अनदेखी कर राज्य में केवल एक उद्योगपति को फायदा पहुंचाया गया है। जावड़ेकर ने कहा कि इस प्रकार के निराधार आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी को देश को यह स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उनके बहनोई को किस कीमत पर जमीन दी गयी या अधिग्रहीत की गयी या खरीद की गई।

उन्होंने कहा कि क्या इस प्रकार की जमीन अधिग्रहीत की गई या खरीदी गयी या जमीन के इस्तेमाल में बदलाव किया गया और इसका क्या फार्मूला था। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि राष्ट्रपति भवन के समीप एक बड़ा भूखंड उनके बहनोई को क्यों दिया गया। भाजपा प्रवक्ता जावड़ेकर ने 2जी घोटाला एवं कोयला ब्लाक आवंटन मुद्दे उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की जवाबदेही बनती है तथा राहुल गांधी को अब यह बताना चाहिए कि क्यों अक्षम कंपनियों को 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस और कोयला ब्लाक दिये गये तथा इन कंपनियों को कैसे लाइसेंस दिए गए। कांग्रेस को किसी पर भी अंगुली उठाने से पहले दो बार सोचना चाहिए।

गुजरात में भूमि आवंटन का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य सरकार की अपनी औद्योगिक नीति होती है और वह उत्पादन, करों और रोजगार बढ़ाने के लिए विभिन्न उद्योगों को भूमि देती हैं। लिहाजा, प्रत्येक राज्य की एक औद्योगिक नीति होती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 18:18
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 18:18
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?