सत्ता में आए तो 6 महीने में महंगाई कम : राजनाथ

कोडरमा (झारखंड) : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के शासन में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर उसे आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो छह महीने के अंदर महंगाई को काबू में लाएगी।

राजनाथ ने एक जनसभा में कहा कि राजग ने 1999 से 2004 के बीच 6.7 करोड़ से अधिक नौकरियों का सृजन किया था जबकि संप्रग सरकार ने 2004 से 2009 के बीच केवल 27 लाख रोजगार के अवसर पैदा किये। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अवसर पैदा करेगी ताकि युवा पांच से सात साल में नौकरियां पाने को लेकर आश्वस्त हो जाएं।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता के तौर पर पेश करते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई वाले राजीव गांधी फाउंडेशन ने भी गुजरात में विकास की तारीफ की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 23:56
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 23:56
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?