वाराणसी में सोमनाथ भारती पर हमला, आप ने बीजेपी पर मढ़ा दोष

वाराणसी में सोमनाथ भारती पर हमला, आप ने बीजेपी पर मढ़ा दोष ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

वाराणसी : आप नेता सोमनाथ भारती पर बुधवार शाम यहां अस्सी घाट पर कथित रूप से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उस समय हमला किया जब वह एक टेलीविजन कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। आम आदमी पार्टी के संयोजक रामानंद राय के अनुसार भारती की कार का शीशा भी टूट गया और चालक पर कथित तौर पर हमला किया गया। इस हमले में भारती को मामूली चोटें आईं। उधर, आम आदमी पार्टी ने भारती पर हमले की घटना का दोष बीजेपी पर मढ़ा है।

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री भारती पर वाराणसी में हमला तब किया गया है जब आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया जहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उनके प्रतिद्वंद्वी हैं। मोदी वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं और वह बनारस से अपना नामांकन पत्र आज दाखिल करेंगे।

राय ने दावा करते हुए कहा कि करीब 20 लोगों ने भारती के वाहन को घेर लिया और उनकी कार पर हमला करके उसके शीशे तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि भारती एक चैनल की ओर से आयोजित चुनाव संबंधी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अस्सी घाट गये थे जहां भाजपा के समर्थकों ने उनके बयान पर आपत्ति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यद्यपि आप के स्वयंसेवकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने भारती पर हमला बोल दिया और उन्हें मामूली चोट आई हैं। उन्होंने अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। इस खींचतान में आप के दो स्वयंसेवकों को भी चोट लगी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 10:45
First Published: Thursday, April 24, 2014, 10:45
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?