
भुवनेश्वर: ओडिशा की बीजू जनता दल सरकार को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने कहा कि उसका 14 साल का कामकाज बहुत खराब रहा है और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, औद्योगिक मंदी एवं कृषि क्षेत्र की अनदेखी के कारण लोग उसे सत्ता से बाहर करने के पक्ष में हैं ।
भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए यहां आए नायडू ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘ओड़िशा में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर होने के कारण नवीन पटनायक शासनकाल के दौरान विकास हाशिये पर चला गया है । लोगों का भरोसा बीजद से उठ चुका है ।’ बीजद के कामकाज को काफी खराब बताते हुए नायडू ने कहा कि ‘अक्षम’ नवीन पटनायक सरकार के बदतर इतिहास के कारण ओड़िशा के साथ-साथ पूरे देश में स्पष्ट ‘मोदी लहर’ के बीच भाजपा की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है ।
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के कारण बड़ी तादाद में नौजवानों को नौकरियों की तलाश में दूसरे राज्यों का रूख करना पड़ रहा है । नायडू ने कहा कि कोयला सहित पर्याप्त प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद ओड़िशा गंभीर बिजली संकट से जूझ रहा है । (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 19:25