ओडिशा में खनन माफिया चला रहे सरकार : राहुल

ओडिशा में खनन माफिया चला रहे सरकार : राहुलकोरापुट/उमरकोट (ओड़िशा) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी आदिवासियों की हिमायती है और उसने नियमगिरि पहाड़ियों को बचाया था। गांधी ने आरोप लगाया कि ओड़िशा की बीजद सरकार को खनन माफिया चला रहा है।

गांधी ने आदिवासी बहुल कोरापुट और नबरंगपुर संसदीय क्षेत्रों में दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘कांग्रेस हमेशा से ही आदिवासियों के साथ रही है और उसने उनके विकास के लिए काम किया है। मेरे परिवार का आदिवासियों के साथ विशेष लगाव रहा है।’

उन्होंने कहा कि वह उनकी पार्टी थी जिसने कालाहांडी के आदिवासियों के लिए लड़ाई लड़ी और नियमगिरि पहाड़ी और उनके लोगों को बचाया। बीजद सरकार पवित्र पहाड़ी को एक कंपनी को सौंपने की योजना बना रही थी।’’ गांधी अप्रत्यक्ष तौर पर सरकार द्वारा वेदांत रिसोर्सेस पीएलसी के नियमगिरि पहाड़ी पर बाक्साइट खान विकसित करने के प्रस्ताव को खारिज करने का उल्लेख कर रहे थे जो आदिवासियों के लिए पवित्र माना जाता है। 12 ग्राम सभाओं ने भी नियमगिरि पर बाक्साइट खनन की योजना को खारिज कर दिया था।

गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उस खनिज को माफिया लूट रहे हैं जिस पर आदिवासियों का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार को खनन माफिया चला रहे हैं नेता नहीं। हजारों करोड़ रुपये के बहुमूल्य खनिज की लूट हो रही है और राज्य सरकार को इसकी जानकारी है।’’

उन्होंने कहा कि कुछ मुट्ठी भर माफिया राज्य का खनिज संसाधन लूटकर अमीर बन रहे हैं, गरीब और आदिवासियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने लोगों के लिए बड़ी संख्या में संस्थान, मेडिकल कालेज और अस्पताल खोले हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 20:24
First Published: Monday, March 31, 2014, 20:24
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?