ओडिशा का चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए नवीन तैयार

ओडिशा का चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए नवीन तैयार भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक विधानसभा चुनाव में पार्टी की भारी जीत के बाद चौथी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। बीजद के सूत्रों ने कहा कि पटनायक को आज सर्वसम्मति से बीजद विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

वरिष्ठ विधायक सुगवन कुमार देव ने पटनायक के नाम का प्रस्ताव रखा और दामोदर राउत ने उसका समर्थन किया।

अपने चुनाव के बाद पटनायक नवनिर्वाचित सदस्यो का धन्यवाद कहा। साल 2000 से ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, ‘‘हम ओडिशा और यहां की जनता के विकास के लिए मिलकर पूरी कोशिश करेंगे।’’ बीजद को 147 सदस्यों वाली विधानसभा में 117 सीटें मिली हैं। सालइ 2009 में उसे 103 सीटें मिली थीं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 16:53
First Published: Sunday, May 18, 2014, 16:53
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?