जाजपुर सीट पर चुनाव में नए चेहरे मैदान में

जाजपुर (ओडिशा) : इस बार पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे एवं नए मतदाता जहां भारतीय राजनीति के भविष्य को आकार देने के लिए तैयार हैं वहीं ओडिशा के जाजपुर जिले में एक साथ होने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों ने भी कई नए चेहरों को मौका दिया है।

जाजपुर संसदीय क्षेत्र और जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए कुल 71 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। ये चुनाव 17 अप्रैल को होने हैं। उम्मीदवारों के विश्लेषण के अनुसार जिले में एक साथ होने जा रहे विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में 67 प्रतिशत नए चेहरे भाग्य आजमा रहे हैं। विधानसभा सीटों के लिए कुल 62 उम्मीदवारों में से 42 नए चेहरे हैं। इसी तरह इस लोकसभा सीट के लिए चुनाव में खड़े नौ उम्मीदवारों में से छह नए चेहरे हैं।

इस मामले में सुकिंडा विधानसभा सीट अव्वल है। इस सीट के कुल 13 में से 10 उम्मीदवार नए हैं। इसके बाद कोरेई का नंबर आता है जहां 10 में से आठ नए चेहरे हैं। बाराचना सीट के लिए चुनाव लड़ने वाले नौ में से सात उम्मीदवार नए हैं। कांग्रेस ने कोरेई, बारी और जाजपुर विधानसभा सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दिया है जबकि सत्तारूढ बीजद ने कोरेई और धर्मशाला सीटों पर नए उम्मीदवार खड़े किए हैं। इसके अलावा कई नए चेहरे निर्दलीय उम्मीदवार और नवगठित राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के तौर पर चुनाव लड़ रहे जाजपुर संसदीय सीट के लिए कांग्रेस और बीजद ने क्रमश: अशोक दास और रीता तराई को खड़ा किया है। इस सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले ये दोनों ही उम्मीदवार नए चेहरे हैं। इस सीट पर अमिय मलिक भी पहली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 16:37
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 16:37
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?