ओडिशा में नई विधानसभा के गठन के लिए प्रक्रिया शुरू

भुवनेश्वर : ओडिशा में विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के राज्यपाल एससी जमीर के साथ राजभवन में मुलाकात के साथ नई विधानसभा गठन की प्रक्रिया रविवार को शुरू हो गयी।

सीईओ मोना शर्मा ने नयी विधानसभा की गठन के लिए गजट अधिसूचना पेश की। शर्मा ने कहा, ‘‘नए सदन के गठन का रास्ता तैयार होगा।’’ सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात के वक्त सीईओ के साथ में चुनाव आयोग के प्रधान सचिव भी थे। चुनावों की घोषणा के बाद से लागू आचार संहिता आज से खत्म हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 15:36
First Published: Sunday, May 18, 2014, 15:36
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?