केंद्रपाड़ा (ओडिशा) : राजनीतिक रूप से संवेदनशील केन्द्रपाड़ा जिले से विधानसभा चुनाव लड़ रहे दिग्गज उम्मीदवारों की जायदाद में भारी इजाफा हुआ है। औल विधानसभा सीट से बीजद के उम्मीदवार और राज्य में मंत्री प्रताप केसरी देव जिले में पांच विधानसभा क्षेत्रों में लिए मैदान में उतरे उम्मीदवारों में सबसे धनी हैं।
देव और उनकी पत्नी के पास मिलाकर 3.98 करोड़ रूपए की संपत्ति है। पूर्व मंत्री अतनु सव्यसाची नायक की जायदाद केवल पांच वर्ष के भीतर चार गुना से ज्यादा बढ़ गई है। उनके पास 2009 में 24.67 लाख रुपये की संपत्ति थी, जो इस बार बढ़कर 1.05 करोड़ रूपए हो गई है।
नायक के मुकाबले में उतरे भाजपा के वयोवृद्ध नेता बिजय महापात्रा के पास 2009 में 20 लाख की संपत्ति थी, जो बढ़कर 49 लाख हो चुकी है। पटकुरा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजद के नेता और पूर्व मंत्री बेद प्रकाश अगरवाला ने अपनी जायदाद लगभग दुगुनी कर ली है। उनके पास 2009 में 1.35 करोड़ रुपये की संपत्ति थी जो 2014 में बढ़कर 2.26 करोड़ हो गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 16:23