Last Updated: Sunday, May 20, 2012, 13:57
यर इंडिया पायलटों की हड़ताल के खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे। पायलटों ने काम पर लौट आने की सरकार की अपीलों को वस्तुत: नजरअंदाज कर दिया है और उनकी हड़ताल आज 13वें दिन में प्रवेश कर गई। अब तक 230 करोड़ रूपये का नुकसान हो चुका है।