Last Updated: Monday, April 8, 2013, 23:30
आयरलैंड में भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार की मौत के मामले में तहकीकात सोमवार को आरंभ हो गई। कर्नाटक की रहने वाली सविता (31) की पिछले साल 28 अक्तूबर को उस वक्त मौत हो गई थी जब चिकित्सकों ने कैथोलिक देश का हवाला देते हुए उसके 17 हफ्ते के गर्भ को गिराने से इनकार कर दिया था।