Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 12:52
गंगा, हमारे लिए सिर्फ एक नदी नहीं है, गंगा हमारी सभ्यता है, हमारी संस्कृति है और गंगा के साथ हमारे संस्कार जुड़े हैं और यहां तक की गंगा से हमारा स्वाभिमान भी जुड़ा है। देश में गंगा मां की तरह पूजी जाती है और गंगाजल को अमृत समझा जाता है। जन्म से लेकर मृत्यु तक गंगाजल हर भारतीय के साथ जुड़ा है।