Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 18:07
राजस्थान चुनावों में जिस बात की संभावना पहले से व्यक्त की जा रही थी, परिणाम आखिरकार वैसा ही आया। वसुंधरा राजे का जादू इस बार राजस्थान के लोगों के सिर चढ़कर बोला। जनता ने राजे के `राज` को पूरी तरह स्वीकार कर लिया और उन्हें सूबाई सत्ता की चाभी फिर से सौंप दी।