Last Updated: Friday, September 28, 2012, 16:03
देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर अगस्त माह में घटकर 2.1 प्रतिशत रह गई है। पिछले साल इसी महीने में यह 3.8 फीसद रही थी। कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, उर्वरक और सीमेंट का उत्पादन गिरने से यह कमी हुई है।