Salman Khan, Sohail Khan, Jai Ho, Jai Ho movie, Salman Khan fans,सलमान खान, जय हो

सलमान की 'जय' में 'विजय'

सलमान खान की फिल्म 'जय हो' रिलीज हुई। फिल्म ने हालांकि अबतक 100 करोड़ कुल मिलाकर कमा लिए हैं लेकिन फिल्मी दुनिया के आलोचक फिल्म को कामयाब नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म सलमान के स्टारडम को मैच नहीं करती और फ्लॉप हो गई है। यहां तक कह डाला कि इस फिल्म में सलमान को अभिनय करना ही नहीं चाहिए था। ना जाने कितने आलोचनाओं की बौछार हो गई। सबने एक सुर में सलमान को कटघरे में ला खड़ा किया है और ऐसे में सलमान के जेहन में भी एकबारगी यह बात आ सकती है कि उन्होंने इस फिल्म में काम कर कोई गुनाह तो नहीं कर दिया। सलमान की फिल्म फीकी है, बकवास है, लोगों ने फिल्म को सिरे से खारिज करना शुरू किया। आकलन में इतनी जल्दबाजी भी ठीक नहीं होती क्योंकि किसी भी फिल्म को परखे या मापे जाने का यह तरीका सही नहीं है।

सबसे पहले बॉक्स ऑफिस के आंकड़े की बात करेंगे जिसमें डुबोकर जय हो नाकाम बताया जा रहा है। जब फिल्म रिलीज भी नहीं हुई थी तब यह कहा जाने लगा कि फिल्म धूम-3 के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर देगी। यह बात कभी भी सलमान ने नहीं कही बल्कि इस बात को मीडिया में फिल्म समीक्षकों ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना शुरू किया। कुछ लोग जो फिल्म की वजह से वितरकों के नुकसान की बात कर रहे हैं उन्हें जरा यह पता कर लेना चाहिए कि फिल्म की लागत कितनी है। एक अनुमान के मुताबिक फिल्म अपनी लागत से चौथाई ज्यादा वसूल चुकी है तो ऐसे में भला किसे और कैसे घाटा हो सकता है, यह सोचने वाली बात है। अगर बॉक्स ऑफिस की कमाई का फिगर फिल्म के नाकाम या उसके कामयाब होने का आधार बनता है तो फिल्म ने लागत कम होने के बावजूद 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। इस लिए आलोचकों की यह दलील भी खारिज होती नजर आती है।

दूसरी बात तो यह है कि किसी भी फिल्म की किसी फिल्म से तुलना किया जाना गलत है। जब शाहरूख खान की चेन्नई एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ा तो लोगों ने कहा कि बस बॉलीवुड में अब कोई भी फिल्म इससे ज्यादा नहीं कमा पाएगी। लेकिन कृष-3 ने उनकी कवायदों को ध्वस्त साबित किया और उसका कमाई का आंकड़ा चेन्नई एक्सप्रेस से काफी आगे निकल गया। शायद रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए है इसलिए कुछ ही महीने बाद आमिर खान की धूम-3 ने सबको पछाड़ा और बॉलीवुड की सबसे कमाई करनेवाली फिल्म बन गई।

इस फिल्म को लेकर यह कहा गया कि इसमें ढंग की हिरोईन नहीं है। लेकिन ऐसा आरोप लगाने वाले लोग यह भूल जाते हैं कि सलमान खान उन लोगों की फेहरिस्त में शीर्ष पर शुमार होते हैं जो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिरोईन या हीरो को ब्रेक देने के लिए जाने जाते हैं। कैटरीना कैफ जैसी हिरोईन अगर बॉलीवुड में पैर जमा पाने में कामयाब हुई तो उसके पीछे सलमान ही हैं। 'जय हो' फिल्म में भी सलमान ने स्टार हिरोईन को छोड़कर कोरियोग्राफर डेजी शाह और सना खान को मौका दिया। यह उनकी दरियादिली है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इसमें गलत कुछ भी नहीं । बॉलीवुड में ऐसे गिनती के लोग भी नहीं है जो फ्रेशर को इस कैनवस पर मौका देता हैं।

दरअसल उम्मीद और तुलना कभी-कभीर किसी भी स्टार या फिर फिल्म को लेकर जरूरत से ज्यादा की जाती है जिसका कोई सिर-पैर नहीं होता। 'जय हो' फिल्म अगर 30-40 करोड़ ही कमा पाती, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती तो बात समझ में आती। लेकिन ऐसा तो हुआ ही नहीं। सलमान,शाहरूख,आमिर स्टार पावर है जिनकी फिल्मी उनके नाम से चलती है। ऐसे में उनकी हर फिल्म से उम्मीद कुछ ज्यादा ही होती है। यह जरूरी नहीं कि हर फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक हो। कई फिल्में कमाई ज्यादा नहीं कर पाती है लेकिन वह फैंस के बीच सराही जाती है। जय हो का आंकड़ा फीका है तो उन्हें उन लोगों से पूछना चाहिए जिन्होंने यह फिल्म देखी है। सलमान ने इस फिल्म में खुद को अदाकारी के मामले में साबित किया है और आम आदमी के किरदार में खूब फबे हैं।

सलमान के बारे में आलोचना करनेवाले आलोचक यह भूल जाते हैं कि उनकी एक साथ चार फिल्मों ने लगातार (वांटेड,दबंग,दबंग-2 और बॉडीगार्ड) शानदार कमाई का रिकार्ड बनाया था। यह फिल्में कम लागत से बनी थी। इनपर ना तो पैसा वसूलने का बोझ था और ना हीं नुकसान होने का डर। सलमान की यह खासियत है कि वह फिल्म के निर्माण में इतनी सावधानी बरतते हैं कि फिल्म नहीं भी चले तो वितरकों या फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों को घाटा नहीं हो, इसका वह ध्यान रखते हैं।

सलमान का खास अदाज 'जय हो' के बाद भी दिखा। जब उन्होंने यह कहा कि अगर फिल्म नहीं भी चली (या चलती है) तो उसकी जिम्मेदारी मेरी है। सलमान ऐसे अभिनेता हैं जो कामयाबी का सेहरा कभी खुद को बांधने में यकीन नहीं रखते लेकिन अगर नाकामी की बात आती है तो उसे खुद पर ले लेते हैं। सलमान की इन्हीं बातों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि वह ना सिर्फ बॉलीवुड के बादशाह है बल्कि एक 'ह्यूमन बीइंग' भी है।









(The views expressed by the author are personal)

comments powered by Disqus