Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 00:30
'जो होना होता है, वह होकर रहेगा' और 'हंसते हुए जाएंगे'... ये कुछ ऐसे अल्फाज़ हैं जिसे केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर ने अपने आखिरी ट्वीट्स में बयां की थीं। शशि थरूर की तीसरी पत्नी सुनंदा थरूर अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी मौत के पीछे कई सवाल और शशि थरूर के लिए चुनावी साल में मुसीबतों का पहाड़ छोड़ गई हैं।
नया साल 2014 का पहला महीना और 15 जनवरी की तारीख, केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर ने ट्विटर पर अपने पति के एकाउंट को सार्वजनिक करते हुए सनसनी फैला दी थी कि हमारी शादी शुदा जिंदगी पटरी पर नहीं है। मैं थोड़ा बीमार क्या हुई, शशि ने पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से संबंध बना लिए। मेरे पति दिन में 20-20 बार पाकिस्तानी पत्रकार से बात करते हैं। सुनंदा कुछ दिनों से केरल में थी जहां उन्होंने आयुर्वेद का उपचार लिया था।
16 जनवरी को सुनंदा के सनसनीखेज खुलासे से भारतीय मीडिया भौंचक रह गई थी। शाम होते-होते शशि थरूर को बयान जारी कर यह कहना पड़ा कि मेरे पाकिस्तानी पत्रकार से कोई संबंध नहीं हैं। मेरे और सुनंदा के संबंध मधुर हैं। 16 जनवरी के दिन ही सुनंदा दक्षिणी दिल्ली के सरोजनी नगर में स्थित पांच सितारा होटल लीला में दोपहर 12 बजे पहुंची थी। बताया जाता है कि सुनंदा जब होटल पहुंचीं तो सामान्य स्थिति में नहीं थी। 17 जनवरी के दिन लोगों ने उन्हें साढ़े तीन बजे लॉबी में देखा था। जबकि शाम 8.30 बजे उनकी मौत की खबर ने सबको चौंका दिया। मौत से पहले सुनंदा शुक्रवार सुबह ट्विटर पर काफी ऐक्टिव थीं और लगातार दोस्तों और फॉलोअर्स के ट्वीट्स का जवाब दे रही थीं। उन्होंने सुबह 5.27 बजे ट्वीट किया था, 'जैसा कि हम हिंदू कहते हैं- जो होना होता है, वह होकर रहेगा।' इसके तुरंत बाद साढ़े पांच बजे उन्होंने एक ट्वीट का जवाब दिया था, जिसमें उनके एक दोस्त ने उनकी सेहत के बारे में पूछा था। सुनंदा ने लिखा था, 'कोशिश करूंगी, KIMS (कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) में कई समस्याओं के बारे में पता चला है। कौन जानता है अब... जब भी जाना होगा, हंसते हुए जाएंगे।'
आपको बता दें कि शशि थरूर के साथ जब सुनंदा पुष्कर की शादी हुई थी, तभी सुनंदा मीडिया की सुर्खियों में आईं। इससे पहले सुनंदा पुष्कर को कोई नहीं जानता था कि वे क्या हैं और क्या करती हैं। सुनंदा और शशि 22 अगस्त 2010 को शादी के बंधन में बंधे थे। यह विवाह केरल में दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था और बाद में दिल्ली में शानदार रिसेप्शन भी दिया गया। लेकिन कौन जानता था कि करीब साढ़े तीन साल के बाद सुनंदा पुष्कर दुनिया से कुछ इस तरह से विदा हो जाएंगीं। लेकिन इस वक्त सभी जानना चाहते हैं कि आखिर कौन थीं सुनंदा पुष्कर?
कश्मीर यूनिवर्सिटी की ग्रैजुएट सुनंदा की पहली शादी कश्मीरी पंडित होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट संजय रैना नाम के युवक से हुई थी। ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकीं और 1988 में दोनों ने तलाक ले लिया। 1989 में सुनंदा दुबई शिफ्ट कर गई और केरल के व्यवसायी सुजिथ मेनन से मुलाकात हुई जो 1991 में शादी में तब्दील हो गई। इस शादी से नवंबर 1992 में सुनंदा ने शिव मेनन नाम के पुत्र को जन्म दिया। मार्च 1997 में सुजिथ की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सुजिथ के साथ सुनंदा ने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे थे। इस दौरान सुनंदा ने अपने पति से साथ मिलकर एक कंपनी बनाई थी जो दुबई में मॉडलिंग शो, प्रोडक्ट की लांचिंग शो आदि आयोजित कराती थी। सुनंदा ने कुछ भारतीय मॉडल और बॉलीवुड की हस्तियों के साथ मिलकर काम करना शुरू किया जिसमें हेमंत त्रिवेदी, रिया पिल्लई, विक्रम फड्नीस, ऐश्वर्य रॉय शामिल थे।
सुनंदा और सुजिथ ने बाद में ममूटी शो भी आयोजित कराया थी जिसमें काफी आर्थिक नुकसान हुआ था। जिस समय सुजिथ की सड़क हादसे में मौत हो गई थी तब यह परिवार काफी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था। इस बीच तमाम मुश्किलों का बहादुरी से सामना करते हुए सुनंदा आगे बढ़ीं। 2005 से वह टीकॉम इंवेस्टमेंट कंपनी में बतौर सेल्स मैनेजर दुबई में काम करतीं थीं। वे दुबई की हाईप्रोफाइल पार्टियों में भी नजर आती थीं। इसी पार्टी के दौरान सुनंदा की मुलाकात शशि थरूर से हुई थी।
52 साल की सुनंदा पुष्कर का जन्म एक जनवरी 1962 में हुआ था। सुनंदा पुष्कर मूल रूप से कश्मीर स्थित सोपोर जिले के बोमई गांव की रहने वाली थी। दो भाईयों के बीच इकलौती बहन सुनंदा ने 1986-88 में शासकीय महिला कॉलेज श्रीनगर से ग्रेजुएट की उपाधि ली। घाटी में आतंकवादी गतिविधियों की वजह से सुनंदा का परिवार 1990 में जम्मू शिफ्ट हो गया था। उनके पिता पुष्कर नाथ दास सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके हैं। सुनंदा का एक भाई सेना में बड़ा अधिकारी है जबकि दूसरा बैंकिंग सेक्टर में है।
कहा जाता है कि बड़ी-बड़ी पार्टियों में सुनंदा की गहरी रूचि रहती थी। 2009 में दुबई में अरबपति सनी वार्के एक पार्टी आयोजित की थी जिसमें शशि थरूर की सुनंदा से मुलाकात हुई थी। तब शशि थरूर एक सांसद थे और इसका सुनंदा पर काफी प्रभाव पड़ा था। यह मुलाकात रंग लाई जो 2010 में शादी में तब्दील हो गई। शशि थरूर और सुनंदा दोनों की यह तीसरी शादी थी। शशि का पहला विवाह कोलकाता में 1977 में एक शिक्षिका तिलोत्तमा से हुआ था। तिलोत्तमा ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। बाद में शशि ने तिलोत्तमा से तलाक ले लिया। जब शशि संयुक्त राष्ट्र में काम कर रहे थे, तब वहां कार्यरत कैनेडियन युवती क्रिस्टा से मुहब्बत कर बैठे। दोनों ने शादी की और फिर तलाक। उसके बाद शशि थरूर की जिंदगी में आई सुनंदा पुष्कर। उन्होंने तीसरा विवाह सुनंदा पुष्कर से 22 अगस्त 2010 को किया था।
सुनंदा पहली बार तब विवादों में आई थी, जब 2010 में ही आईपीएल विवाद में शशि थरूर ने सुनंदा के खाते में 50 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। बाद में इस विवाद की वजह से शशि को अपना मंत्री पद भी गंवाना पड़ा था। सुनंदा पुष्कर ने बुधवार को एक अंग्रेजी अखबार से कहा था कि उनके पति शशि थरूर का कथित रूप से किसी पाकिस्तानी पत्रकार के साथ अफेयर (एक्सट्रा मेरिटल अफेयर) है और वह तलाक लेने की सोच रही हैं। हालांकि अखबार के मुताबिक शशि थरूर ने कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया और हैक करने के बाद इस अकाउंट से एक पाकिस्तानी पत्रकार को कुछ गलत संदेश भी भेजे गए, जिससे फॉलोवर्स हैरान रह गए। यह ट्वीट एक पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से संबंधित था।
बहरहाल, पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार की वजह से शशि थरूर और सुनंदा के बीच कुछ दिनों से सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा था। मीडिया में आ रही खबरों पर भरोसा किया जाए तो केरल से लौटने के बाद सुनंदा काफी अपसेट चल रहीं थी। होटल लीला में 16 जनवरी की रात सुनंदा दिल्ली के कई टीवी पत्रकारों को इंटरव्यू देने के लिए भी संपर्क साध रही थीं ताकि शशि थरूर और मेहर तरार के संबंधों को एक्सपोज कर सकें। हालांकि वह शशि थरूर के राजनीतिक करियर और चुनावी वर्ष को लेकर वह फूंक-फूंक कर आगे बढ़ रही थीं। लेकिन सुनंदा की किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था।
(The views expressed by the author are personal)