Last Updated: Thursday, May 15, 2014, 10:38
टू जी घोटाले के आरोपी ए राजा और दयानिधि मारन, कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती समेत कुल 845 उम्मीदवारों के राजनैतिक भाग्य का फैसला इन 39 लोकसभा सीटों पर पड़े मतों की कल होने वाली गणना से हो जाएगा।