Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 21:18
शहला मसूद हत्याकांड की जांच की बिखरी कड़ियां जोड़ने के लिये सीबीआई ने इस हाई प्रोफाइल मामले की मुख्य आरोपी जाहिदा परवेज और उसकी राजदार सहेली सबा फारुकी से बुधवार को जिला जेल में करीब सवा घंटे तक अलग-अलग पूछताछ की।