Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 16:37
आकाशदीप सिंह के तीन मिनट में किये गये दो गोल की बदौलत भारत ने आज यहां पुरूष हाकी विश्व कप के मैच में मलेशिया पर 3-2 से जीत दर्ज की। जसजीत सिंह कुलार ने 13वें मिनट में भारत के लिये पहला गोल किया लेकिन मलेशिया ने 45वें मिनट में मोहम्मद राजी द्वारा पेनल्टी कार्नर से किये गोल से स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।