Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 15:23
आईपीएल फाइनल में शतक जमाने के बाद सुखिर्यों में आये रिद्धमान साहा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट में बनाये 35 रन को इससे बेहतर पारी बताया। किंग्स इलेवन पंजाब के लिये आईपीएल फाइनल में शतक जमाने वाले साहा ने कहा, भले ही परिप्रेक्ष्य पूरी तरह अलग हो लेकिन मैं एडीलेड टेस्ट की 35 रन की पारी और छठे विकेट के लिये विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी को अपने दिल के अधिक करीब कहूंगा।