Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 19:35
चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालयी नदियों के उदगम चिंगहई-तिब्बत के पठार के हिमनद पिछले तीन दशक में 15 फीसदी सिकुड़ गए हैं तथा ग्लोबल वार्मिंग (धरती के बढ़ते तापमान) की वजह से स्थिति भविष्य में और बिगड़ सकती है।