Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 13:07
शायद यह जानकर आपको हैरानी होगी कि डायनासोर अभी विलुप्त नहीं हुए हैं। इस धरती पर उनकी करीब 10,000 प्रजातियां आज भी विचरण कर रही हैं, वह भी पक्षियों के रूप में। जी हां, एक रोचक शोध के अनुसार उस समय के डायनासोरों की कई प्रजातियों ने बदलते मौसम, समय और उसमें खुद को ढालने की दक्षता हासिल करते हुए अपने शरीर को सिकोड़ लिया। आज वह हमारे बीच पक्षियों के रूप में मैजूद हैं।