Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 16:06
इराक में मंगलवार को देश भर में हुए हिंसक हमलों में कम से कम 31 लोग मारे गए और 46 लोग घायल हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इराक के अंतर प्रांत में 15 लोग उस समय मारे गए, जा बगदाद से 50 किलोमीटर पश्चिम में आतंकवादियों के कजे वाले फल्लुजाह शहर के आस पास के क्षेत्रों में तोप और मोर्टार से हवाई हमले किए गए।