Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 16:16
अपनी अदाकारा प्रेमिका जिया खान की खुदकुशी में कथित उकसावे के सिलसिले में अदाकार सूरज पंचोली के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल होने के एक हफ्ते बाद खान की मां बंबई उच्च न्यायालय जाने की तैयारी कर रही हैं कि वह पुलिस को उन सामग्रियों पर विचार करने का निर्देश दे जो इस ओर इशारा करती हैं कि अदाकारा की हत्या की गई थी।