Last Updated: Monday, February 13, 2012, 08:26
खूबसूरती और जादूई आवाज की मल्लिका एडले ने 54वें ग्रैमी पुरस्कारों में रिहाना, ब्रूनो मार्स और लेडी गागा जैसी नामचीन गायिकाओं को मात देते हुए अपने एल्बम ‘21’ के लिये एल्बम ऑफ द ईयर और पांच अन्य पुरस्कार जीत लिए हैं।