Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 14:43
कृष्णा गोदावरी बेसिन के केजी डी6 ब्लाक में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) के मुख्य परियोजना क्षेत्र में गैस भंडार के अनुमानित स्तर को दो तिहाई घटाने तथा निवेश को 3 अरब डालर कम करने के कंपनी के प्रस्ताव पर विचार के लिए परियोजना प्रबंध समिति की बैठक जल्दी ही होगी। प्रबंध समिति (एमसी) की अध्यक्षता हाइड्राकार्बन महानिदेशक करते हैं।