Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 22:33
नीना दावुलुरी के मिस अमेरिका चुने जाने को भारतीय मूल के अमेरिकियों के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने कहा है कि नीना की जीत का क्षण ठीक उस क्षण के समान है, जैसा बेस मेयरसन के वर्ष 1945 में इस खिताब को जीतने वाली पहली यहूदी महिला बनने पर यहूदियों के लिए था। दावुलुरी ने अपने खिलाफ की गई नस्लभेदी टिप्पिणयों पर ज्यादा तवज्जो देने से इनकार कर दिया।