Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 11:27
तमाम अवरोधों को पार करते हुए बुधवार को एक बार फिर व्हाइट हाउस में चार साल के एक और कार्यकाल के चुने गए बराक ओबामा बेहद दृढ़ प्रतिज्ञ, विनम्र, करिश्माई वाक कौशल के धनी और सबको साथ लेकर चलने वाले राजनेता हैं और उनके इन्हीं गुणों की बदौलत अमेरिकियों ने दूसरी बार सत्ता की कमान एक बार फिर से उनके हाथों में सौंपी है।