Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 14:25
ओडिशा के जाजपुर जिले में विश्व प्रसिद्ध ललितगिरि बौद्ध स्थल के नजदीक स्थित केशरायपुर-हतीखोल गांव में गौतम बुद्ध की एक प्राचीन प्रतिमा और एक बुद्ध विहार (मठ) के भग्नावशेष मिले हैं। जानेमाने बौद्ध शोधकर्ता हरिश्चंद्र परूस्ती ने बताया कि तीन दिन पहले जब श्रमिक एक नाली बनाने के वास्ते जमीन की खुदाई कर रहे थे, तब इसका पता चला।