Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 17:54
ओड़िशा के केंद्रपाड़ा में एक वृद्ध महिला को करीब आधी सदी तक इंतजार करने के बाद पारिवारिक पेंशन मिला है। सतहत्तर साल की हरप्रिया देवी के पति जानकीनाथ नंदा चौधरी सन् 1962 में भुवनेश्वर के बीजेबी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग में बतौर व्याख्याता नौकरी करते हुए गुजर गए थे।