Last Updated: Saturday, December 7, 2013, 23:33
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बाद सर्वेक्षणों में कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिरने का अनुमान जाहिर किए जाने के बाद से पार्टी `तनावग्रस्त` और `घबराई` हुई है। रविवार को सुबह मतगणना शुरू होगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को कहा, `मतदान बाद सर्वेक्षणों में जो संकेत दिया गया है उसे लेकर हमारा घबराना स्वाभाविक है।`