Last Updated: Friday, November 22, 2013, 23:02
अपने जूनियर पत्रकार के साथ बेशर्मी करने वाले तेजपाल का गुनाह ढकने में लगे तहलका प्रबन्धन को जोरदार झटका लगा है। तरुण तेजपाल के गुनाह की गम्भीरता को पूरे देश ने देखा लेकिन तथाकथित पत्रकारिता के मानक स्थापित करने का दावा करने वाला तहलका प्रबंधन की आंखें सच देखना ही नहीं चाह रही थीं। ऐसे में पीड़ित लड़की को कोई न्याय मिल पाता यह आसानी से समझा जा सकता है।