Last Updated: Saturday, March 1, 2014, 19:36
माना जाता है कि भारत में चाय चीन से आई लेकिन आजकल भारतीय चाय, चीन के बाजार में धीरे धीरे, किंतु मजबूती के साथ अपनी पैठ बना रही है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वर्ष 2015 तक चीन में भारतीय चाय की मांग 10 करोड़ किलोग्राम तक पहुंच जायेगी। चीन के बाजार में भारतीय ‘ब्लैक टी’ की विशेष पूछ है।