Last Updated: Friday, May 9, 2014, 19:13
मौजूदा वक्त में बीजेपी के जरिए आरएसएस का एक फॉर्मूला कामयाब होता दिख रहा है। ये वो फॉर्मूला है जिसके एक प्रयोग की नजीर 2007 में दिख चुकी है जब मायावती ने तमाम समीकरण ध्वस्त करके यूपी में बहुमत की सरकार बनाई थी। कैडर बेस संगठन आऱएसएस ने बीजेपी के साथ मिलकर वही किया है और सफलता के मुहाने पर खड़ा दिख रहा है।