Last Updated: Friday, April 11, 2014, 21:32
सियासत की बदली हुई तस्वीर में महामुकाबले की यही तस्वीर सबको नजर आ रही है। सोनिया, राहुल, माया, मुलायाम, नीतीश, इन सभी के केवल दल बदले हैं लेकिन सियासी निशाना सिर्फ है वो है नरेन्द्र मोदी। लिहाजा नरेन्द्र मोदी ने भी अपनी रैलियों में अब नया ऐलान शुरु कर दिया है कि कमल को दिया हर वोट मोदी को वोट होगा।