Last Updated: Wednesday, April 9, 2014, 13:21
पत्रकारिता एक मिशन है और इस मिशन में मुश्किलें भी आती हैं। ये मुश्किले कई तरह की हो सकती हैं, कानूनी, मानसिक या फिर शारीरिक। ऐसे कितने ही मौके आए हैं जब खबर लिखने की कीमत पत्रकारों को जान देकर चुकानी पड़ी है। हैरानी की बात ये है कि बीते कुछ सालों में इसमें तेजी से इजाफा हुआ है।