Last Updated: Monday, April 7, 2014, 23:21
यूक्रेन के प्रधानमंत्री अर्सनी यतसेनयुक ने सोमवार को रूस पर आरोप लगाया कि वह पूर्वी यूरोप में अलगाववादी भावना भड़का कर अशांति की एक नई लहर पैदा कर रहा है। यतसेनयुक ने कैबिनेट की एक आपात बैठक में कहा, "रूसी परिसंघ ने एक परिदृश्य तैयार किया है, जिसका लक्ष्य यूक्रेन को तहस-नहस करना है।"