Last Updated: Monday, November 19, 2012, 13:51
सहारा फोर्स इंडिया फार्मूला वन टीम के ड्राइवर निको हुल्केनबर्ग का लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है और उन्होंने यहां अमेरिकी ग्रां प्री में आठवां स्थान हासिल कर अपनी टीम को चार अंक दिलाए। इस परिणाम का मतलब है कि टीम ने अंतिम आठ रेस में अंक जुटाए हैं। फोर्स इंडिया के दूसरे ड्राइवर पाल डि रेस्टा ने घरेलू टीम के लिये 15वां स्थान हासिल किया।