Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 13:47
जयपुर साहित्य महोत्सव 2012 के तीसरे दिन दिग्गी पैलेस के सामने वाले लॉन का माहौल उस समय जीवंत हो गया जब अमेरिका की सबसे लोकप्रिय टॉक शो की होस्ट, अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और परोपकारी ओपरा विनफ्रे ने खचाखच भरे हॉल में प्रवेश किया।