Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 17:17
अंग्रेजी शब्द हनी का हिंदी में अर्थ होता है शहद। शहद लोगों को ताकत, ताजगी देने के साथ-साथ बीमारियों से दूर रखता है। कुल मिलाकर लोगों की सेहत बनाए रखने में ‘हनी’ बहुपयोगी है और उम्मीद की जाती है कि हनी नाम जिस किसी चीज से जुड़ा होगा वह समाज के लिए फायदेमंद होगा। लेकिन पंजाब के रैप गायक हनी सिंह को देखें तो वह अपने नाम के उलट साबित हो रहे हैं।