Last Updated: Tuesday, March 18, 2014, 16:41
प्लेबॉय पत्रिका की मॉडल शांति डायनामाइट ने अभिनेत्री सनी लियोन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने नए गाने `बेबी डॉल` के पोस्टर में उनकी नकल की है और इस बात से शांति बेहद परेशान हैं। ब्रिटेन में रहने वाली शांति मूल रूप से भारतीय-यूनानी माता-पिता की संतान हैं। वह वयस्क चैट शो की प्रस्तोता हैं और उनकी ख्वाहिश हिंदी फिल्मों में काम करने की है।