Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 17:25
रेडबुल के सेबेस्टियन वेट्टल ने रविवार को भारतीय सरजमीं पर जीत की हैट्रिक लगाते हुए तीसरी इंडियन ग्रां प्री जीतने के साथ लगातार चौथी विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम करके फार्मूला वन के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। वेट्टल की यह सत्र में 10वीं और लगातार छठी जीत थी।