Last Updated: Monday, June 2, 2014, 11:22
कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती और न ही कोई बंधन होता है। चीन में एक जोड़े ने इस बात को साबित किया है। 70 साल का एक व्यक्ति अपने से 43 साल बड़ी औरत को अपना दिल दे बैठा और उससे शादी रचा ली। यह जोड़ा चीन में लोगों के लिए एक मिसाल बनकर उभरा है और इस शादी के काफी चर्चे हैं।