Last Updated: Friday, November 1, 2013, 23:53
पटना में हुए सीरियल धमाके ने इंडियन मुजाहिदीन के उस मॉड्यूल को अचानक ही चर्चित कर दिया जिसके बारे में अब तक खुफिया एजेंसियों को थोड़ा भी सुराग नहीं था। दहशतगर्दों ने गुपचुप तरीके से झारखंड में अपना स्लीपर सेल तैयार कर लिया था। धमाके के बाद सिर्फ छह दिनों में ही इंडियन मुजाहिदीन के पांच ठिकानों का पता चल चुका है।