Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 12:33
विदेश में डालर में मजबूती के बीच अमेरिकी मुद्रा की की भारी मांग के बीच रुपया बुधवार को 37 पैसे लुढ़ककर 60.03 के स्तर पर आ गया। जून 27 से अब तक का यह पहला मौका है कि जबकि रपया 60 के स्तर से नीचे आ गया। रपया 26 जून को डालर के मुकाबले 60.76 के स्तर पर आ गया था।