Last Updated: Friday, March 8, 2013, 13:08
रोम में 115 निर्वाचक कार्डिनल के पहुंचने के साथ वेटिकन के नए पोप की नियुक्ति के सम्मलेन की तारीख पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जनरल कांग्रीगेशन या सम्मेलन से पूर्व बातचीत के पांचवें दिन वेटिकन पहुंचे इटली के कार्डिनल क्रेसेन्जियो सेप ने पत्रकारों से कहा कि हम विचार करेंगे।