Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 20:42
राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 4896 मतदाताओं (सांसद और विधायक) में से 95 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुरूवार को हुए मतदान में 776 सांसदों और 4120 विधायकों ने मतदान किया। संसद भवन और 30 राज्यों एवं संघशासित प्रदेशों में एक साथ मतदान शुरू हुआ था। संसद भवन में पडे मतों की गणना पहले पहल की गयी।